ग्राम मांघा का माजरा के विद्यालय को पुनः खुलवाने हेतु ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

May 10, 2025 - 16:21
 0
ग्राम मांघा का माजरा के विद्यालय को पुनः खुलवाने हेतु ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न

खैरथल-तिजारा (जयबीर सिंह) दिनांक 10 मई 2025 को ग्राम मांघा का माजरा में समस्त ग्रामवासियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गाँव के विद्यालय को पुनः आरंभ करवाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

पूर्व सरपंच शेरसिंह ने बताया कि वर्ष 2017 में गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को बंद कर, उसे राजकीय माध्यमिक विद्यालय अहीर बासना में मर्ज कर दिया गया था। इसके चलते विद्यार्थियों को दूरस्थ विद्यालय में पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

ग्रामवासियों ने पूर्व सांसद को दिए गए प्रस्ताव के क्रम में विद्यालय को पुनः चालू कराने के लिए एकमत होकर निर्णय लिया। उन्होंने PEEO (प्रधान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) से आग्रह किया है कि ग्राम मांघा का माजरा में विद्यालय को पुनः शीघ्र चालू किया जाए।

ग्रामवासियों ने विद्यालय प्रारंभ होने पर कक्षा 1 से 5 तक कुल 25 विद्यार्थियों के नामांकन का आश्वासन भी दिया है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

  कक्षा  नामांकन 
   1      5
2 5
3 5
4 5
5 5

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग: पूर्व सरपंच शेरसिंह (ग्राम पंचायत तिगावां), वर्तमान सरपंच संदीप सिंह, सचिव सतपाल सिंह (माजरा), निहाल राजपूत (लंबरदार), भरत सिंह, वीर सिंह, जीतराम (लंबरदार), माया देवी (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), गिरवर सिंह (वार्ड पंच), जोगेंद्र चौधरी, सतीश चौधरी, नवल फौजी, रमेश, राजेश जाट, अरविंद जाट, राकेश कुमार, महेश राजपूत एवं समस्त ग्रामीण। ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की कि गांव के नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को पुनः जल्द से जल्द खोला जाए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................