हवन और महा आरती के साथ मंदिर भर्तृहरि धाम का 27 वां स्थापना दिवस संपन्न

खैरथल (हीरालाल भूरानी )राज ऋषि अभय समाज स्थित भर्तृहरि धाम मंदिर का विधिवत उत्साह पूर्वक 27 वां स्थापना दिवस संपन्न हुआ । संस्था के महा मंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह दो दिवसीय कार्यक्रम अखंड रामायण के समापन एवं हवन यज्ञ तथा महा आरती के साथ संपन्न हुआ ।
इससे पूर्व शुक्रवार की रात्रि को संस्था अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा महानिदेशक मनोज कुमार गोयल एवं लेखाकार सुनीता मिश्रा सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य कलाकार सदस्य कलाकार एवं स्वयंसेवकों द्वारा दिवंगत कलाकारों को पुष्पांजलि देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया और उन दिवंगत कलाकारों को याद करते हुए उनकी कला के प्रति सेवाओं एवं समर्पण का जिक्र करते हुए संस्था अध्यक्ष पंडित धर्मवीर शर्मा ने कहा कि वास्तव में उन्होंने समर्पित होकर जो समाज और संस्था के लिए कार्य किया है वह अविस्मरणीय रहेगा, महा आरती के पश्चात सभी के लिए भोजन व्यवस्था की गई सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।






