रामगढ विधायक सुखवंत सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ की ठंडी माता मंदिर पर पूजा अर्चना: भारत के वीर जवानों के लिए मांगी मन्नत

रामगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार स्थित ठंडी का मंदिर पर शनिवार को रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ देश के वीर जवान के लिए पूजा अर्चना कर मन्नत मांगी ठंडी मंदिर महंत । पंडित नीरज शर्मा ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और भारत देश के वीर जवानों के लिए भगवान से भारत-पाकिस्तान के युद्ध में जवानों को स्वस्थ रहने की कामना की । विधायक सुखवंत सिंह ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ चुकी है और भारत देश के जवान एक-एक जवान देश की रक्षा के लिए बॉर्डरों पर तैनात किए गए हैं। जो पाकिस्तान के प्रत्येक हमले का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन शर्मा के निर्देशन में उन भारत के वीर सपूतों के लिए पूजा अर्चना कर उनके स्वास्थ्य के लिए भगवान से कामना की जा रही है कि इस जंग में वह पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर भी स्वस्थ रहें । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवान पाकिस्तान द्वारा की जा रही छोटी हरकत का हाथों तो हाथ ही मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं । हमें भारत देश की सेना पर गर्व है जिन्होंने पाकिस्तान के द्वारा की गई हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भगवान सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी रोहतास सैनी एडवोकेट बाली प्रजापत, परमजीत सिंह जिला अल्पसंख्यक युवा मोर्चा महामंत्री भाजपा दिनेश चौहान भाजपा नेताव समस्त भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे ।






