आनलाइन खेतों की गिरदावरी नहीं होने से किसान परेशान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर) कमलेश जैन
तहसील क्षेत्र के किसान आनलाइन खेतों की गिरदावरी नहीं होने से काफी परेशान है । किसानों का कहना है कि एप सुचारू रूप से कार्य नहीं कर रहा है। कई बार ऐप घंटे तक नहीं खुलता है। जिससे पटवारी बगैर गिरदावरी के ही वापसी खेतों से लौट रहे है। किसानों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कई गांवो में नेटवर्क ही नहीं आ रहा है। ऐसे में ऑनलाइन गिरदावरी समय सीमा में नहीं होने से किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना से मिलने वाले लाभ से वंचित होना पड़ेगा कृषक राजवीर पटेल सहकारी समिति अध्यक्ष, गंगा लहरी प्रजापत, मांगेलाल बेरवा ,सतीश बसवाल ,ने शीघ्र ही ऐप को सुचारू रूप से कार्य करवाए जाने हेतु प्रशासन से मांग की है। ताकि खेत की गिरदावरी से किसान वर्ग को सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके।






