निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलेक्ट्रोपैथी शिविर का हुआ आयोजन

लक्ष्मणगढ़( अलवर) कमलेश जैन
तहसील क्षेत्र के ग्राम बिच गांवा में मनसुखा हॉस्पिटल अलवर के सौजन्य से पब्लिक सीनियर सेकंडरी विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं इलेक्ट्रोपैथी शिविर का आयोजन रविवार को सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे दोपहर तक आयोजित किया गया। शिविर उद्घाटन के विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह नरूका लक्ष्मणगढ़ रहे।
शिविर मेंआसपास के ग्रामीण रोगी व्यक्ति यो को उपचार दिया गया । मौके पर ही खून जाँच बीपी शुगर जांच का उपचार लगभग 100 रोगियों को दिया गया। शिविर में डॉ नीरेन्द्र कौशिक ,डॉ आमीन डॉ बाबू सिंह चौहान डॉ मंजीत सैनी आदि मौजूद रहे।






