किसान आईडी के लिए भरतून में विशेष शिविर:31 मार्च तक रजिस्ट्रेशन जरूरी, नहीं तो रुक सकती है पीएम किसान की किस्त

सपोटरा तहसील के ग्राम पंचायत भरतून में अटल सेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया। किसानों ने अपनी खेती-बाड़ी का काम छोड़कर बड़ी संख्या में शिविर में हिस्सा लिया। शिविर में अधिकारियों ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 31 मार्च तक सभी किसानों को फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। इस आईडी के जरिए सरकार किसानों को 11 अंकों का यूनिक कार्ड जारी करेगी। यह कार्ड सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी होगा। अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जो किसान समय सीमा तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे, उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त रुक सकती है। साथ ही फसल बीमा और कृषि विभाग की अन्य सब्सिडी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाएगा। शिविर में गिरदावर बद्री लाल, पटवारी अवधेश कुमार, ग्राम सचिव दिलीप बैरवा, पंचायत लेखाधिकारी राजेश कुमार मीणा और सरपंच धनवंती कोली मौजूद रहे। गांव के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिविर में भाग लिया। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित किसानों को फार्मर आईडी कार्ड वितरित किए।






