समलेटी में पंच पटेलों सहित ग्रामीणों ने विधायक राजेंद्र मीणा का किया भव्य स्वागत

महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समलेटी में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा का समलेटी ग्राम पंचायत क्षेत्र के पंच पटेल युवाओं आमजन द्वारा ग्राम पंचायत समलेटी में बजट सत्र 2025, 26 में 33 केवी जीएसएस, रीको की घोषणा होने की खुशी में विधायक राजेंद्र मीणा का माला साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया
इस दौरान उपस्थित पांच पटलोग्रामीणों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि महुवा विधानसभा क्षेत्र के विकास में धन की कमी किसी प्रकार से नहीं आने दी जाएगी आप सभी लोगों का आशीर्वाद के चलते ही मुझे विधानसभा में आपने भेजा है आपका प्रतिनिधि बनकर मैं हमेशा महुवा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव कस्बे का विकास करना मेरा प्रथम कर्तव्य की पालना करते हुएमहुवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में आपकी राय लेकर ही विकासकार्य किए जाएंगे इस दौरान उन्होंने नेसमस्त बस्ती माता ने द्वारास्वागत सम्मान करने पर पर सभी पंच पटेलों युवाओं सहित गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया






