आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते 2 मार्च को बंद रहेगी बिजली

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर, कस्बे के लाखोड़ा की ढाणी में स्थित 132 केवी जीएसएस ग्रिड पर नया ट्रांसफार्मर लगाने के चलते 2 मार्च को कस्बे सहित आसपास के गांवो की बिजली बंद रहेगी।
कनिष्ठ अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि कस्बा स्थित 132 केवी ग्रिड पर नया ट्रांसफार्मर लगाने व 33 केवी मैन बसबार बदलने का कार्य के चलते सुबह 6 बजे से 12 बजे तक 132 केवी जीएसएस नारायणपुर से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर नारायणपुर, अजबपुरा, चांदपुरी, कराणा व चतरपुरा आदि फीडरों की सप्लाई बाधित रहेंगी। जिससे नारायणपुर उपखंड के अंतर्गत आने वाले गाँव व ढाणियों की बिजली 6 घंटे बाधित रहेगी।






