रोडवेज की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के विजय मंदिर थाना अंतर्गत रोडवेज बस ने 22 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी जिसमें युवक की मौत हो गई मृतक के शव को पुलिस ने जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जानकारी अनुसार मृतक रंणजीत पुत्रश्री अमर सिंह जाति जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी विजयपुर का रहने वाला था जो शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे अलवर से अपने गांव जा रहा था तभी थोड़ी धूप के पास रोडवेज ने युवक की बाइक को सामने से टक्कर मार दी। घटना स्तर पर पुलिस पहुंची और पूरी घटना का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस रोडवेज चालक की तलाश कर रही है। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।






