मृतक की समाधि बनाने को लेकर हुआ विवाद समझाइश कर किया मामला शांत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) राजगढ़ कस्बे के सपेरा बस्ती में मृतक के समाधि लगाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया। जिसकी सूचना पर तहसीलदार वीपी सिंह व राजगढ़ थानाधिकारी राजेश मीना मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश किया। अधिकारियों की समझाईश के बाद मामला शांत हो गया। मृतक के परिजन कमलनाथ ने बताया कि कल रात्रि में कारोठ स्थित सपेरा बस्ती में रघुवीर नाथ की हृदयगति रुकने से मौत हो गयी। जोकि मजदूरी का कार्य करता था।
जब परिजन आज सुबह 6 बजे समाधि लगाने के लिए गए तो समीप ही बने छात्रावास प्रशासन ने मना कर दिया। जिससे उनमें आक्रोश पैदा हो गया। जिसकी सूचना उन्होंने तहसीलदार को दी। सूचना पर तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर समझाईश की और छात्रावास के समीप ही समाधि लगवाई। तहसीलदार वीपी सिंह ने बताया कि सूचना मिली की कारोठ गांव स्थित सपेरा बस्ती में एक की मृत्यु हो गयी है और अंतिम संस्कार को लेकर समस्या हो गयी है। क्योंकि इनके लिए श्मशान भूमि आवंटित नही की गई है। पूर्व में जो आवंटित भूमि थी उसमें पहले कोई ईशु था। लेकिन ये जहां पहले समाधि लगाते थे। वहां ग्रामीणों की आपसी सहमति से समाधि लगवा दी गयी है। इसके बाद इनके लिए श्मशान भूमि के लिए आवंटन प्रक्रिया चालू की जाएगी।






