रुदावल क्षेत्र के खेड़ा ठाकुर गांव मे सड़क हादसे ने युवती की_मौत

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले में रुदावल क्षेत्र के खेड़ा ठाकुर गांव निवासी एक युवती की ट्रैक्टर से गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल पहुंचाई गई युवती की इलाज के दौरान मौत होने तथा पुलिस द्वारा युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंपने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार रुदावल के खेड़ा ठाकुर गांव निवासी भूरी सिंह की पुत्री कमलेश खेतों में काम करने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली से घर लौट रही थी कि तभी रास्ते में संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनो द्वारा गंभीर घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया लेकिन वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद युवती को मृत घोषित कर दिया। परिजनो द्वारा गंभीर घायल युवती को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार नहीं मिलने का आरोप लगाया गया है।






