महिला दिवस की संध्या पर होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित

संसद में खोटे सिक्कों को हमने बहुत उछलते देखा और उन्माद बड़े लुक्को को हमने आग उगलते देखा।

Mar 9, 2025 - 18:28
 0
महिला दिवस की संध्या पर होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित

रूपवास (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वीरांगना रूप कुंवर जन  सांस्कृतिक मंच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की संध्या पर हरिशंकर शर्मा वरिष्ठ शिक्षक नेता के मुख्य आतिथ्य एवं देवकीनंदन शर्मा सिरोंद पूर्व अभियंताकी अध्यक्षता तथा देवेंद्र गौड़ पूर्व अध्यक्ष ब्राह्मण समाज,प्रभु दयाल खितौलिया पूर्व गिरदावर, उत्तम कृष्णा कटारा शास्त्री विशिष्ट अतिथि के सानिध्य में होली मिलन एवं कवि सम्मेलन रूपवास में आयोजित किया गया। 
कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वल अतिथियों द्वारा किया।गीतम सिंह परमार ने मां सरस्वती की वंदना नमन करते हैं चरणों में ,कि वीणा वादिनी  वर दे सुनाई ।सम्मेलन में ओज ,वीर, श्रृंगार व हास्य रस की कविता पाठ कर श्रोताओं को रात्रि भर सुनने को मजबूर कर तालियां बटोरी ।ओज के कवि व संयोजक ज्ञानी राम अज्ञानी ने सांसदों की शैली पर प्रहार कर कहा संसद में खोटे सिक्कों को हमने बहुत उछलते देखा और उन्माद भरे लुक्को को हमने आग उगलते देखा ।सुना कर तालियां बटोरी, नन्हे बालकवि प्रणय शर्मा यश ने महिला दिवस के अवसर पर मातृशक्ति को प्रणाम करते हुए नारी शक्ति पर कविता सुनाई खोला जब सास ने नई दुल्हन का संदूक ,दहेज के साथ निकली उसमें एक बंदूक सुनाई तथा श्रोताओं ने तालियां बजाकर स्वागत तथा उत्साह वर्धन किया। कवि संजय हिंदुस्तानी ने ना ही लिखा चीन अमेरिका ना ही पाकिस्तान लिखा है। हिंदुस्तानी नाम मेरा मैंने हिंदुस्तान लिखा ।हास्य एवं श्रृंगार के कवि दिनेश अनुभवी ने कहा पहले मिलन की पहली होली वृंदावन में खेली, कौशल गौड ने मुझे माफ करना विद्वानों में बालक नादान हूं ।कवि हेमेंद्र परमार मनु ने कहा चारों तरफ देखिए इश्क की बीमारी पल रही है ।युवाओं की जवानी को जिंदा निगल रही है। गोविंद सिंह परमार सिरसोदा ने कविता पाठ के माध्यम से कहा मां तुझे सौगंध है आंसू ना बहाना ।देश भक्ति पर रचना सुन कर तालियां बटोरी। वरिष्ठ कवि गीतम सिंह परमार   ने ग्वाल बाल सब सखा जोरि,  बजमारो आयो है बरसाने में नंदलाल और हुरहारो आयो है। कवियत्री मीनाक्षी सरस्वती रचना के माध्यम से कहा राम का नाम भजले तू ए बाबरे इनमें क्या खर्च हो तेरा धन जागा सुना कर मातृ शक्ति से तालियां बजवाई। अंकित गोला ने कहा मत दिखाओ इन्हें यह देखकर भी आंखे चुराते हैं। कवि देवेश राठौर ने कलम मेरी मैं जब भी लेता ज्वाला उसमें धधकती है। मनोज खंडूजा ने कहा शायद ही पीडिया ऐतवार करें। विकास सिकरवार ने कहा कि कमबख्त हजार कोशिशें के बाद ये भूख नहीं मिटती, मैंने तो मजबूरी में अपने गांव को छोड़ा है गांव से पलायन पर रचना सुनाई। कवियत्री शिवानी शर्मा ने कहा कि मैं नारी हूं, हां मैं नारी हूं ,नहीं हूं मैं अबला मेरा भी वजूद है। युवा कवि एवं गीतकार योगेश कौशिक ने कहा वेदों के मंत्र यही सभी पुराणों का है सार, भागवत की इस कथा का, सार सोच कृष्ण है 
 जिस पर श्रोताओ ने आशू धारा वहां दी ।अंत में डोलेंद्र गौड एडवोकेट एवं पार्टी द्वारा ब्रज में होली के रसिया व गीत गा कर सभी के द्वारा फूलों से होली खेली। इस अवसर पर युवा नेता अवनीश शर्मा, बादाम प्रजापत, बृजभूषण गौड़, मुकेश कुमार, लवकेश, पुष्पेंद्र, गोपेश शर्मा, बैकुंठीदेवी, भूदेवी, उत्तम, ज्वाला, रेखा, सुलेखा, शिवानी, प्राची, हरिमोहन शर्मा आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि शिक्षाविद हरि शंकर शर्मा ने होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजन के लिए आयोजक देवेंद्र गौड़ व उत्तम कृष्ण कटारा शास्त्री का आभार व्यक्त किया। संचालन योगेश कौशिक ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है