प्रदेशस्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत में पहुंचने का किया आह्वान

Mar 12, 2025 - 18:03
 0
प्रदेशस्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत में पहुंचने का किया आह्वान

सकट (अलवर)  कोठी नारायणपुर के पास स्थित डाबला गांव में 16 मार्च  को आयोजित होने वाली प्रदेशस्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत को सफल बनाने के लिए बुधवार को मीणा समाज के लोगों ने दर्जनों गांवों में पहुंच कर मीणा समाज के लोगों से जनसम्पर्क किया और प्रदेशस्तरीय आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत  में पहुंचने का आह्वान किया। संयोजक गोकुल राम मीणा ने बताया कि मीणा समाज के लोग प्रचार गाड़ी  के साथ  सकट, बनी का बास, राजपुर बड़ा, ठेकडीन, कलेशान, नांगल झोपड़ीन, सूरेर, रतनपुरा नीमला, मोतीवाड़ा घेसलागुवाडा, प्रधाना गुवाड़ा, वीरपुर, लाकी, नाथलवाड़ा, बीघोता, जोनेटा, करनावर, जयसिंहपुरा, जावली का बाढ़, बसवा, गुवाडान, जामडोली, भूलेरी ,रंहचोली, खरखडी, सालोनी, बूचपुरी, ईसवानाआदि गांव में पंपलेट व पीले चावल देकर पंचायत में आने के लिए न्योता दिया एवं निवेदन किया कि समाज की भलाई के लिए महापंचायत में ज्यादा से ज्यादा लोगों को साथ लेकर आए जिससे समाज में फैल रही कुरीतियों का निवारण किया जा सके। क्षेत्र के गांवो के लोगों में आदिवासी मीणा समाज सुधार महापंचायत को लेकर बड़ा उत्साह देखा गया। संयोजक गोकुल राम मीणा ने बताया राजस्थान प्रदेश के पूरे मीणा समाज में एकरूपता के साथ महुआ -समलेटी में बनाए गए सभी नियमों का कडाई से पालन करने के लिए इस महापंचायत में सभी नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी। महापंचायत में पूरे प्रदेश से हजारों लोग शामिल होंगे इसके लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गई है तथा महापंचायत के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके लिए 21 सदस्यों की समिति का गठन किया गया है। जनसम्पर्क के दौरान मोहन लाल, रामजीवन, किशन लाल,धनसी राम, धन्ना राम,शेर सिंह कोठारीवास आदि मौजूद रहे।

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है