पेंग्विन किड्स एकेडमी रामगढ़ में रंग-गुलाल से खेली होली

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) कस्बे के खेड़ी रोड रामगढ़ स्थित पेंग्विन किड्स एकेडमी रामगढ़ में छोटे बच्चों ने होलिका दहन कर डीजे के गीतों पर रंग-गुलाल होली खेली और गले मिलकर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर राहुल सिंह फोगाट, प्रिसिपल गीतिका फोगाट, दर्जन भर अध्यापक-अध्यापिका जिनमे परमजीत कौर, देवेन्द्र कौर, नीरज शर्मा, रुचि शर्मा, पवन वाधवा और परिजन मौजूद रहे। साथ ही पुष्प वर्षा कर गुलाल से भी स्वागत किया।
वहीं दूसरी और रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम बगड़ राजपूत में स्थित सनराइज विश्वविद्यालय में होली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विधि विभाग की HOD हरप्यारी महला, दीपक यादव, धर्मेंद्र, भास्कर, रौनक, राहुल, पूजा, डॉक्टर मिनेश जैन, सूचिका, पूनम, अनिल सैनी, राकेश शर्मा, शेर सिंह, टेकचंद, अभिलाष सर, KD सर और संदीप ने मिलकर इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभी ने रंगों की खुशियाँ बांटी और एकजुट होकर इस पावन अवसर का आनंद लिया।






