कुंडला गांव में संत बाबा के मेले पहलवानों ने दिखाए दांव पेंच
सकट,अलवर
सकट क्षेत्र के कुंडला गांव की डुगरी पर स्थित बाबाजी महाराज (संत बाबा) के स्थान पर बाबा का एक दिवसीय वार्षिक मेला आयोजित हुआ। यूथ मंडल कुंडला के अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि मेले के अवसर पर बाबा के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का अलसुबह से ही बाबा के स्थान पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था जो देर शाम तक चलता रहा यहां बाबा के दर्शनों के लिए आस पास के गांव व ढाणियों के अलावा दुर दराज क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। यहां मेले से पूर्व बाबा के स्थान पर बाबा का रात्रि जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरण कार्यक्रम के दौरान गायक कलाकारो ने रात भर भजनों के माध्यम से बाबा की प्रतिमा का गुणगान किया। इस मौके पर बाबा के स्थान पर हवन पूजन व भंडारे का आयोजन किया गया। मेले का समापन कुश्ती दंगल के साथ हुआ कुश्ती दंगल में आसपास के गांव व ढाणियों के लोग शामिल हुए कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जोर अजमाइश कर दांव-पेंच लगाए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए मेले में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ग्रामीण बबलू ककरोड़ा के नेतृत्व में युवाओं ने शर्बत पिलाकर पुण्य कमाया।
- राजेंद्र मीणा