भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Mar 19, 2025 - 18:27
 0
भारतीय मजदूर संघ ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा -(राजकुमार गोयल) भीलवाडा के कलेक्ट्रेट पर भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया । 
जिला मंत्री हरीश सुवालका एवं जिलाध्यक्ष रजनीश शक्तावत ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ अखिल भारतीय निर्णयानुसार सभी जिलो पर धरना प्रदर्शन कर भारतीय मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री से मांग की है निम्न मांगो पर विचार कर समाधान किया जाये। निम्न मांगो जैसे- ईपीएस 95 की न्यूनतम पेन्शन 5000रू तक की जाये व आमतौर पर वेतन का 50 प्रतिशत $ मंहगाई राहत पेन्शन का भुगतान किया जाये।

ईपीएफ की वेतन सीमा 15000 से बढाकर 30000 रूपये तथा ईएसआईसी की वेतन सीमा 21000 से 42000 रूपया की जाए। सार्वजनिक सम्पति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये व निजीकरण बन्द किया जाये। बीमा/वित्तीय क्षैत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये। स्कीम वर्कस (आंगनबाडी, आशा, ग्रामसाथी सहायिका इत्यादि) को सरकारी कर्मचारियो के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। असंगठित क्षैत्र हेतु प्रर्याप्त राशी उपलब्ध कराई जाये। 

भामस की वरिष्ठ व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने बताया कि आंगनबाडी कर्मचारी संघ के द्वारा भी प्रधानमंत्री  को ज्ञापन दिया गया जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ग्रामसाथिन, को भी अपनी मांगे जैसे- स्थायीकरण, सेवानिवृति पर ग्रेच्युटी 5 लाख और जब तक स्थायी नहीं किया जाता तब तक 18000 रूपया मासिक वेतन आदि मांगो को लेकर भी प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर  के द्वारा ज्ञापन प्रेषित किया गया । अगर मांगे नहीं मानी गई तो कार्यसमिति के निर्णयानुसार आन्दोलन की रूपरेखा तैयार कर आंदोलन किया जायेगा।  प्रदर्शन के दौरान रजनीश शक्तावत, कमलेश हाडा, कविता धाकड, रेखा दमामी, स्नेहलता बाहेती, सीता सोनी, बबली भट्ट, कमला बैरवा, माया प्रजापत, रामेश्वर दरोगा, छोटू गुर्जर, हितेन्द्र सिंह, राजेश चतुर्वेदी, जयसिंह, रामेश्वर खटीक, सत्यनारायण शर्मा, महेश शर्मा, राजेश जीनगर, कन्हैयालाल माली, इकबाल आदि सैकडो की संख्या में मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................