अवैध जल कनेक्शन हटवाने के साथ टैंकरों से पेयजल वितरण कराने का आश्वासन देकर खुलवाया जाम
राजगढ़ ( अलवर)
राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम खोहदरीबा में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क मार्ग पर बैठ कर जाम कर दिया सूचना मिलने पर करीब दो घंटे बाद पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे जहां पर
ग्रामीणों की समस्या सुनकर तहसीलदार दुष्यंत शर्मा ने आगामी चार दिन मे पूरे गांव मे सभी को पेयजल उपलब्ध करवाने,व्यवस्थित जल आपूर्ति होने तथा अवैध कनेक्शन की जांच करके हटवाने को कहा तब जाकर महिलाओं ने जाम हटा लिया उसके बाद जाम मे फँसे वाहन अपने गंतव्य को रवाना हुए।
तहसीलदार दुष्यंत शर्मा ने बताया कि खोह दरीबा मे पानी की मांग को लेकर सड़क मार्ग महिलाओं ने जाम लगा दिया था ।सूचना मिलते ही मोके पर जाकर सुनवाई की गई जिस पर ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति नहीं होने अवैध कनेक्शन सहित अनियमित जलाआपूर्ति की समस्या बताई जिनका समाधान आगामी चार दिवस मे किया जाकर सभी को पेयजल उपलब्ध करवा दिया जावेगा शेष वंचित लोगो के टैकर लगाकर पेयजल की माकूल व्यवस्था करवा दी जावेगी इस पर महिलाओं ने जाम हटा लिया ओर यातायत व्यवस्थित संचालित करवा दिया गया।
- अनिल गुप्ता