जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को दी श्रद्धांजली
राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में डॉक्टरों ने एवं नर्सिंग स्टाफ ने दी श्रद्धांजली

आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले भारत सरकार - डॉ अनिमेष गुप्ता
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) जहां पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर हमले किए जाने को लेकर पूरे देश में गुस्सा है वहीं शुक्रवार को उदयपुरवाटी कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भी डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ ने आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजली अर्पित की l राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने सभी चिकित्सा कर्मियों के साथ 2 मिनट का मौन धारण कर हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है l इस दौरान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता ने भारत सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ भारत सरकार को कड़ा एक्शन लेना चाहिए l और आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में करारा जवाब देना चाहिए l डॉ गुप्ता के अनुसार सरकार से इस हमले के आतंकियों को जल्द से जल्द खोज कर देश के साथ न्याय करने की अपील की व इस घड़ी में देशवासियों से पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहने की भी अपील की है l इस दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अनिमेष गुप्ता, डॉ मनोज सैनी, डॉ रीना अग्रवाल, डॉ प्रतिभा शर्मा, पुष्पा औलखा, भाग्यश्री, सरोज, नर्सिंग ऑफिसर रविंद्र सोनी ,राकेश औलखा, सुभाष सैनी, प्रदीप योगी एलटी, अरविंद बुगालिया, मुरारी लाल रोहिला, सुभाष सैनी, चौथमल सैनी आदि मौजूद रहे l






