राजकीय महाविद्यालय खैरथल में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
खैरथल (हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा तन्नू और शिवानी ने जानकारी दी कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रा निकिता और रजनदीप ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक के महत्त्व को रेखांकित किया। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों द्वारा आयोजित विविध रोचक और मनोरंजक गतिविधियों में सहभागिता सुनिश्चित की। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ महाविद्यालय के सांस्कृतिक वातावरण को समृद्ध करती हैं और शिक्षक-विद्यार्थी के बीच गहरे जुड़ाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उस दौरान मुस्कान सैनी, यश्मी, याचिका, करीना, पूजा, अंतिम, खुशी सोनी, मेघा, कोमल, कंचन, निशा यादव, कुशाल जाटव, प्रीति, चंचल सैनी आदि ने पोस्टर, कविता, संस्मरण, भाषण आदि के माध्यम से अपने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों को उपहार भेंट किए। संकाय सदस्य राजवीर सिंह मीणा और डॉ. चंद्रशेखर ने युवाओं को शिक्षकों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए उन्नति के पथ पर सदैव अग्रसर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी, स्टाफ सदस्य सौम्या बारेठ, विक्रम सिंह, प्रभुदयाल आदि उपस्थित रहे।