पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी: विधायक
जहाजपुर (15 जुलाई /आज़ाद नेब) पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक आज पंचायत सभागार मे प्रधान कौशल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पेयजल, विधुत, विकास एवं बाढ़ राहत बचाव कार्य पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है अधिकारी विकास कार्यों के प्रपोजल बनाकर भेजे क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विधायक ने अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ आमजन को मिलें ओर आमजन को ऑफिस के चक्कर ना काटने पड़े ऐसी व्यवस्थाएं हो। उन्होंने कहा कि 2020 पंचायत राज के चुनाव हुए थे तब से लेकर आज तक कोई साधारण सभा नही होने से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता आज पहली बार बैठक हो रही है अब क्षेत्र के विकास में नये आयाम स्थापित होंगे।
बैठक में चर्चा करते हुए सीआर मोहित मीणा ने कहा कि पुर्व में जो समितियां बनाई गई थी उनको निरस्त किया जाकर नयी समितियों का गठन किया जाएं साथ ही अपने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया। बोर्ड द्वारा मौजूद सभी पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के प्रस्ताव लिए गए। जिनका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बिलेठा सरपंच शैतान मीणा ने स्कूल व खेल मैदानों पर हो रहे अतिक्रमण एवं सफाई व्यवस्था का मामला उठाया। गंधेर सरपंच मंजू शर्मा ने पंचायत क्षेत्र से हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने की मांग की। सरपंच वेदप्रकाश खटीक ने कहा कि ई मित्र कियोस्क पर लगाम लगाई जाएं मनमर्जी से कार्य किए जा रहे है इनके द्वारा फर्जी तरीके से पेंशन चालू कि जा रही है।
चंबल परियोजना द्वारा ग्रामीण इलाकों में डाली जा रहे पाइप लाइन से करोड़ों रुपए की लागत से बने रोड़ को तोड़ कर छोड़ने, पाइप लाइन गहराई में नहीं खोदने, ठेकेदार चंबल परियोजना के अधिकारीयों पर हावी होने, दो दो हज़ार रूपए आमजन से लेने सहित कई समस्याओं को लेकर सरपंच शैतान मीणा, वेदप्रकाश खटीक, मंजू शर्मा ने जोर शोर से मामला सदन में उठाया। सभी ग्राम पंचायतों मे चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर सभी सदस्यों ने पुर जोर तरिके से आवाज़ उठाई जिस पर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने प्रशासन की तरह से पुरा सहयोग करने को कहा। होम्योपैथिक डॉ हरिश यादव ने कहा कि होम्योपैथिक इंटेरियर एरिया में होने की वजह से काफ़ी परेशानी हो रही है एवं आमजन को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है होम्योपैथिक डिस्पेंसरी का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के पुराने भवन में संचालित किया जाएं जिस पर सभी मौजूद सदस्यों ने अनुमोदित किया।
गौर करने वाली बात यह थी कि 21 पंचायत समिति सदस्यों वाली समिति की साधारण सभा की बैठक मे से केवल प्रधान सहित 7 सदस्य ही मौजूद थे बाकी सदस्य नदारद रहे।
बैठक में उपखंड अधिकारी सुरेंद्र बी पाटीदार, तहसीलदार रवि कुमार मीणा, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह, पंचायत समिति सदस्य मोहित मीणा, दिनेश माली, आशा जाट, लाडू देवी धाकड़, शांति देवी मीणा, नंदू देवी मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जाट, सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक, सिंचाई विभाग अयन रामप्रसाद मीणा, क्षत्रिय वन अधिकारी जोगेंद्र सिंह शक्तावत, बिजली निगम के अयन सुरेश मीणा, दिनेश मीणा, पीएचडी विकास जैन, पीडब्ल्यूडी सोहन लाल, समाज कल्याण विभाग नीलम जैन, सांख्यिकी विभाग के चेतन प्रकाश मीणा, नगर पालिका ईओ राघव मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी सीताराम मीणा, वाटर शेड अयन राम राज मीणा, चंबल परियोजना हिमांशु, अनिल जांगिड़, बीपीएम रामजस मीणा, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर ललिता शर्मा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।