सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र में पांडुपोल हनुमानजी मंदिर पर दुपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रोडवेज बस सेवा शुरू

अलवर (अनिल गुप्ता) रणथंबोर में एक बच्चे को टाइगर उठाकर ले गया जिसके चलते अलवर के सरिस्का अभ्यारण क्षेत्र स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं को दुपहिया वाहन से जाने पर रोक लगा दी है। तथा दुपहिया वाहनों को पांडूपोल जाने वाले मुख्य सदर गेट से आगे नहीं दिया जा रहा है। गौरतलब रहे कि यह पाबंदी रणथम्भौर में टाइगर द्वारा एक बालक को उठाकर ले जाने के बाद की गई है।
सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु साहरण ने बताया बाइक अंदर नहीं जा रही। आने वाले भक्तों के लिए रोडवेज बस का इंतजाम किया गया है। बस का सदर गेट से निकलने का समय सुबह 11 बजे हैं। इसी तरह टहला गेट से भी बस लगाई है। ताकि भक्तों को मंदिर लाया ले जाया जा सकें। सरिस्का के अंदर बसे गांव वालों को आने-जाने की छूट रहेगी। असल में अंदर बसे ग्रामीणों को सरिस्का प्रशासन पहचानता है। इस कारण उनके आने जाने पर रोक नहीं है। लेकिन बाहर से आने वालों को रोका गया है। असल में प्रशासन का मानना है कि बाहर से आने वालों को जंगल के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। इस कारण उनके साथ कोई भी घटना होने का डर रहता है। लेकिन जंगल में रहने वाले लोग तो सब जानते हैं।






