बसई में सात मौड़़ घाटी वाले हनुमान जी मन्दिर में मेला व भण्डारे का हुआ आयोजन

बहरोड़ (मयंक जोशीला) बसई की पहाड़ियों में स्थित सात मौड़़ घाटी वाले हनुमान जी मन्दिर में मेला व भण्डारे का आयोजन किया गया। मन्दिर में श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। इस उपलक्ष्य में आस-पास के गांवों से काफी संख्या में महिलाएं गाजे-बाजे व डीजे की धुन पर नाचती गाती मंगल कलश व ध्वज लेकर मन्दिर में पहूॅची। बाबा के दरबार में धोक लगाई और मन्नते मांगी। गर्मी को देखते हुए रास्ते में बाबा के भक्तगणों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए शीतल व मीठे पानी की व्यवस्था की गई। मन्दिर परीसर में पंडित सुरेश चन्द शर्मा के सानिध्य में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने आहुति देकर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। आयोजक पवन पंच ने बताया कि बाबा के दरबार में मेला लगाया नहीं जाता अपने आप लगता है। जिन श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं या जो मनोकामना मांगते है वो श्रद्धालु बाबा के दरबार में नाचते-गाते मंगल कलश व ध्वज लेकर पहूॅचते हैं। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।






