उदयपुरवाटी में ठंडे पानी की प्याऊ का हुआ लोकार्पण

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे के शाकंभरी गेट पर पुलिस थाने की चारदिवारी में सीता देवी धर्मपत्नी ओमप्रकाश शाह की पुण्य स्मृति में प्याऊ का लोकार्पण थानाधिकारी कस्तूर वर्मा की ओर से किया गया।
भामाशाह ओम प्रकाश शाह के पुत्र सुशील शाह, दीपक शाह,मनोज शाह द्वारा ठंडे पानी की प्याऊ लगाई गई। इस अवसर पर पार्षद अजय तसीड ,विमल बंसल अध्यक्ष समाज अग्रवाल ,कैलाश दंडीदार , पार्षद राजेंद्र मारवाल , थानाधिकारी कस्तूर वर्मा ,तहसीलदार रजनी यादव, रामावतार, सुरेश शाह, राजेंद्र शाह, लक्षिता ,डिंपल भगवती, लक्ष्मी देवी, श्रीकांत महाराज, कुलदीप कटारिया, भागीरथ सैनी पार्षद प्रतिनिधि, विजय शाह, मनिष शाह ,मास्टर सीताराम सैनी सहित आदि थे।






