जघीना, बछामदी, पीपला में 9 मई तक फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगेंगे

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) उपखण्ड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्री के तहत 7 से 9 मई तक भरतपुर तहसील के जघीना, बछामदी, पीपला में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरो में ई-केवाईसी, भूमि सत्यापन, खसरा रिकॉर्ड अपडेट और यूनिक आईडी जारी करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
उपखण्ड अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री योजना न केवल किसानों के हित में है, बल्कि यह कृषि क्षेत्र में डिजिटल सुधार और पारदर्शिता लाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। यूनिक आईडी किसानों की आधार जैसी डिजिटल पहचान होगी। इसमें उनके सभी भूमि खसरों की जानकारी हिस्सेदारी और व्यक्तिगत विवरण दर्ज होगे। इस कार्ड के जरिये किसान सरकारी सहायता, फसल ऋण और बीमा योजनाओं का शुलभ व त्वरित लाभ उठा सकेंगे, बार-बार दस्तावेज सत्यापन कराने का झंझट खत्म होगा।






