राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन आगामी मानसून को लेकर जिला कलेक्टर ने दिया अधिकारियों को दिए निर्देश

जिले के सभी कार्मिकों की छुट्टियां निरस्त एवं मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश - जिला कलेक्टर

May 9, 2025 - 19:44
 0
राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का हुआ आयोजन  आगामी मानसून को लेकर जिला कलेक्टर ने दिया अधिकारियों को दिए निर्देश

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) शुक्रवार को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने आगामी मानसून की तैयारी एवं आपात स्थिति में पुख्ता इंतजाम करने हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने जिले में चलाए जा रहे रास्ता खोलो अभियान की प्रगति की जानकारी लेकर सभी अधिकारियों को जिले में अतिक्रमण के प्रकरण, अवरूद्ध रास्तों को खोलना, नामान्तरण के प्रकरण, सहमति बंटवारा एवं सीमाज्ञान के प्रकरणों का मौके पर निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करने हेतु निर्देशित किया ताकि फरियादियों को बार-बार जिला मुख्यालय न आना पड़े। उन्होंने कहा की स्थानीय समस्याओं जैसे खराब सड़क, पानी की समस्या सहित अन्य आधारभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को  जिला स्तर पर अवगत करायें ताकि समय से आमजन को आ रही समस्याओं से निजात दिला सके। उन्होंने अधिकारियों को जमीन आवंटन से संबंधित प्रकरणों को अपने स्तर से निस्तारित करने के निर्देश ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।
जिला कलेक्टर ने आगामी मानसून के लिए आवश्यक तैयारी हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बारिश के पानी को सड़कों पर ना बहने देने की व्यवस्था में अभी से ही प्राकृतिक स्रोत जैसे तालाब जोहड़ आदि कि साफ-सफाई एवं गाद निकाल के निर्देश दिए ताकि पानी को इन स्रोतों में इकट्ठा किया जा सके जिससे जिले का भूजल स्तर भी बढ़ेगा। भिवाड़ी की जल भराव समस्या को देखते हुए भी जिला कलेक्टर ने नगर परिषद भिवाड़ी तथा स्थानीय प्रशासन को इकट्ठा वर्षा जल को निकालने के लिए प्लान तैयार करने तथा तैयार किए प्लान के अनुसार भरे हुए पानी को जल्द से जल्द पंपसेट के माध्यम से निकाल रास्ते को सुचारु किया जाए ताकि भिवाड़ी में जल भराव ना हो। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु में आमजन के डूबने जैसी अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु गांव में अच्छे गोताखोरों को चिन्हित कर लिस्ट तैयार की जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होंने मानसून के समय बिजली पोल पर झाड़/बेल आदि को हटाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना घटित ना हो। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जर्जर भवन चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए की समस्त अस्पतालों में सभी प्रकार की आवश्यक दवा उपलब्ध रहे, डाक्टर मय स्टाफ उपस्थित रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए की सोशल मीडिया पर पूर्ण निगरानी रखें तथा देश के विरुद्ध भड़काऊ पोस्ट अथवा सामग्री पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करें जिससे कि प्रदेश में माहौल खराब न हो। जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सुनिश्चित करेगा कि पेयजल की पूर्ण व्यवस्था आमजन के लिए उपलब्ध हो। 
उन्होंने निर्देश दिए की जिलों में अति संवेदनशील स्थलों की सूची को अपडेट कर उसमें अस्पताल,  गैस के डिपो/पाइपलाइन, धार्मिक स्थल की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए। जिलों में अग्निशमन सेवाओं को एक्टिव मोड पर रखा जाए। जिले में संचार सेवाओं को सुचारू रखा जावे तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर्याप्त संख्या में चालू स्थिति में उपलब्ध रहे। आपदा की स्थिति में गैर सरकारी संगठन , राष्ट्रीय सेवा योजना,नेशनल कैडेट कोर की भागीदारी सुनिश्चित की जावे।
जिला कलेक्टर ने जिले में आपातकालीन स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विभागों और कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अवकाश स्वीकृतियाँ तत्काल प्रभाव से रद्द करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मुख्यालय छोड़ने पर भी पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश देकर जो अधिकारी या कर्मचारी वर्तमान में अवकाश पर हैं, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपने कार्यस्थल पर उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया गया है कि बिना सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश नहीं ले और न ही मुख्यालय छोड़े। 
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर खैरथल शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी तिजारा संजीव वर्मा, उपखंड अधिकारी टपूकड़ा लाखन सिंह गुर्जर, उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, उपखंड अधिकारी कोटकासिम रेखा यादव जिले के सभी तहसीलदार सहित पुलिस एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................