रामगढ़ खाटू श्याम मंदिर पर भव्य खाटू श्याम जागरण: बाबा के दर्शनों को लेकर मंदिर में लगा रहा सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा

अलवर (रामगढ़/ अमित कुमार भारद्वाज) रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित नवनिर्मित खाटू श्याम मंदिर पर चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम में गुरुवार को खाटू श्याम बाबा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में कलयुग के अवतारी शीश के दानी भगवान खाटू श्याम बाबा श्याम मंदिर में विराजमान हो गए । वही रात्रि में मंदिर पर विशाल जागरण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव थे लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच में छीड रही जंग को लेकर उन्होंने पत्र भेजकर भारत-पाकिस्तान के बीच में चल रहे युद्ध की स्थिति को पत्र के माध्यम से लिखकर भेजा । और कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने का कारण भी बताया। पत्र को पढ़ने के बाद पूरा जागरण का देशभक्ति में तब्दील हो गया आगरा से पधारी गौरी और साक्षी ने देश भक्ति गानों से पूरे माहौल को देशभक्त में बदल के रख दिया । जहां एक तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ रही थी वही जागरण में सभी श्रद्धालु भारत माता के जयकारे लगा रहे थे ।
धर्मवीर बृजवासी,विकास सोनी नितिन कुमार,अनिल मेहरा ने भी अपनी प्रस्तुति देते हुए श्याम बाबा के भजनों से जागरण में चार चांद लगा दिए।भारत-पाकिस्तान की जंग के बाद सभी विधायकों को गुजरात बुला लिया था गुजरात से रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह जागरण में पहुंचे जहां उन्होंने मंच के माध्यम से जंग की स्थिति के बारे में बताया । और रामगढ़ में श्याम मंदिर का निर्माण होने पर श्याम मंडल के सदस्यों को धन्यवाद दिया। जागरण में श्यामलीन ललित मोहन ओझा पीठाधीश्वर तिजारा के पुत्र कृष्णा चैतन्य मोहनाओझा और श्री चैतन्य मुनि महाराज पीठाधीश्वर,ब्रहममुनि महाराज टोडली उदासीन आश्रम भी जागरण में मौजूद रहे । वही जागरण में अद्भुत झांकिया ने श्याम भक्तों का मन मोह लिया ।
वही वार शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया सेवादार पंडित नवीन शर्मा दिनेश शर्मा एडवोकेट महेंद्र गोपालिया जवाहरलाल तनेजा संदीप सेन अनिल कुमार जैन यश तनेजा आरके यादव चमन सैनी अमित गर्ग नवल किशोर चौधरी इत्यादि सेवादार मौजूद थे






