वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित
बीएलआईएस तथा डीएलआईएस कार्यक्रमों की चल रही परीक्षाएं स्थगित

भरतपुर, (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा की वर्तमान में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान बीएलआईएस तथा डीएलआईएस कार्यक्रमों की परीक्षा सत्र दिसम्बर 2024 के प्रायोगिक प्रश्न पत्रों के डीएलआईएस-02, डीएलआईएस-03, बीएलआईएस-03, बीएलआईएस-04 की वर्तमान में चल रही परिक्षाऐं अग्रिम आदेश तक स्थगित की गई हैं।
क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर के निदेशक डॉ. जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि इन प्रश्न पत्रों की 10 मई 2025 व उसके पश्चात होने वाली आगामी समस्त परीक्षायों को अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दिया है। क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर के निदेशक ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र भरतपुर के अधीन परीक्षा केंद्र महाराजा सूरजमल टी टी कॉलेज में स्थगित परीक्षा की सूचना भिजवा दी गयी है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन की आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। परीक्षार्थी स्थगित की गयी परीक्षा की सूचना विश्वविद्यालय कि वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।






