प्रोपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने वाला आठवां आरोपी गिरफ्तार

रामगढ़ अलवर (राधेश्याम गेरा)
26 फरवरी को प्रोपर्टी डीलर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला करने वाले आठवें आरोपी साबिर उर्फ सब्बी को रामगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया ।
रामगढ़ थाना पुलिस ने प्रोपर्टी डीलर तुलसी सैनी पूर्व अध्यक्ष सैनी समाज रामगढ़ पर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए जान लेवा हमले के आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। सात आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है आठवां आरोपी के बाद से ही फरार था।
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि वांछित अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह मुख्यालय अलवर और डीएसपी सुनील प्रसाद के सुपरविजन में थाना अधिकारी बिजेंद्र सिंह और एस आई दयाराम मीणा कांस्टेबल शाहरून और हरभान की टीम गठित कर घटना के बाद से फरार चल रहे आठवें आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना अनुसार 26 फरवरी को रामगढ़ कस्बे के नौगांव मोड़ के समीप प्रोपर्टी डीलर तुलसी राम सैनी पर प्रात सवा नौ बजे अपने कार्यालय में बैठ अखबार पढ़ रहा था तीन चार लोग जिन्होंने मुंह ढका हुआ था।आए और आते ही तुलसी सैनी पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस को फोन पर सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल तुलसी को रामगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर किया। अलवर में तुलसी के बयान दर्ज कर गोपनीय सूचना और साइबर सेल की सहायता से जांच शुरू कर आज आठवें आरोपी साबिर उर्फ सब्बी को निवासी छतरी रामगढ़ को गिरफतार किया है। सात आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा चुका है। आठवां आरोपी सबीर उर्फ सब्बी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसे आज गिरफ्तार कर लिया गया है।






