विधायक देवीसिंह शेखावत ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण , गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों के दिए दिशा निर्देश

May 12, 2025 - 01:14
 0
विधायक देवीसिंह शेखावत ने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का किया निरीक्षण , गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्यों के दिए दिशा निर्देश

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)

 विधायक देवीसिंह शेखावत ने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का निरीक्षण किया । इस दौरान विधायक ने सड़कों के निर्माण कार्य की जांच की गई और विभाग के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता पूर्वक निर्माण करने के निर्देश दिए।इस दौरान विधायक देवीसिंह शेखावत ने बताया कि कराना से बिलाली माता गेट तक साढ़े आठ किलोमीटर सड़क का साढ़े आठ करोड़ रूपये की लागत से निर्माण किया जा रहा है जिसमें साढ़े 4 किलोमीटर डामरीकरण और 4 किलोमीटर सीसी सड़क का निर्माण होना है। उन्होंने कहा कि आज सड़कों के निर्माण कार्य की जांच की गई जिस में सीसी सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की जांच, सड़क की मोटाई, चौड़ाई की जांच की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्र में सड़कों पर नाली का निर्माण किया जाए।। विधायक ने कराना से नई सड़क तक निर्माणधीन 25 करोड़ रूपये की लागत से 19 किलोमीटर सड़क के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि सड़क के निर्माण कार्य का क्रॉस चैक करवाया जाएगा जिससे सड़कों के निर्माण में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हो। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को समय सीमा में सड़कों का निर्माण कार्य पूरा करने, नाली निर्माण करने, गुणवत्ता पूर्वक सामग्री उपयोग में लेने और लंबाई और चौडाईकरण को लेकर निर्देशित किया गया।उन्होंने बताया कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र को विकास की गति मिलेगी।लोगो को आवागमन में सुविधा होगी। सड़कों का निर्माण नहीं होने से क्षेत्र पिछड़ा हुआ था, अब सड़कों का निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी है आने वाले समय में सड़कों के निर्माण में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने रसनाली से खरकड़ा तक और फूटा जोहड़ से इंद्राडा तक आने वाले समय में जल्द ही निर्माण किया जाएगा।इस दौरान pwd विभाग की एक्सईन नीलम पुनिया, एईएन शेरसिंह मीणा, कराना सरपंच देवी सिंह शेखावत, पंचायत समिति सदस्य विजय गोठवाल उप प्रधान गणेश सैनी सहित ग्रामीण और जनप्रतिनिधि

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................