योगी समाज ने मनाया गुरु गोरखनाथ प्रकट उत्सव

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) नाथ संप्रदाय के संस्थापक एवं महायोगी गुरु गोरखनाथ का प्रथम प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भव्य झंडा एवं रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में 371 महिलाओं ने झंडा उठाया व सैकंडो पुरुष और महिलाएं यात्रा में शामिल हुए। रथ यात्रा को पीर संज्यनाथजी महाराज मंदिर के महंत पीर विवेकनाथ महाराज व जयसिंहपुरा के महंत दर्शनीनाथ महाराज को रथ में बैठाकर नारायणपुर कस्बे की नगर परिक्रमा कराई गई। पीर विवेकनाथ महाराज एवं बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रथ एवं झंडा यात्रा को रवाना किया। मंच संचालन घनश्याम योगी ने किया। रथ यात्रा समापन होने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओ ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। स्थानीय विधायक के सामने जोगी समाज ने नारायणपुर में जमीन आवंटन की मांग प्रभावशाली तरीके से रखी , जिस पर विधायक ने जल्दी ही जमीन आवंटन कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष सुरज्ञानी योगी, नरसिंह योगी, सचिव डॉ. सतीश योगी, मुकेश योगी, संतोष योगी, महेंद्र योगी, लीलाराम योगी, देशराज योगी, महावीर योगी कमलेश योगी, घनश्याम योगी, दिनेश योगी, अशोक योगी, गजानंद योगी, रामेश्वर फौजी, सुरेश योगी, विक्रम योगी, पप्पू जोगी, रोशन योगी, शंकर योगी, सुरेंद्र योगी, महेश चंद सैनी, देवीसहाय सैनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सन्दीप सैनी, भवानी शंकर सैनी सहित आदि लोग मौजूद रहे।






