मंथन फाउंडेशन बहरोड़ ने किया कन्यादान में सहयोग

बहरोड़/ मयंक जोशीला। मंथन फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट बहरोड़ द्वारा सोमवार को वाल्मीकि मोहल्ला निवासी एक जरूरतमंद परिवार की पुत्री के विवाह के लिए जरूरत का सामान एवं सहयोग राशि इकट्ठा की गई। कार्यक्रम संयोजक अमित कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से चलाए गई कैंपेन की सहायता से परिवार की इच्छानुसार एक लकड़ी का बेड, गद्दा, 5 साड़ियां, चूड़े, गिफ्ट आयटम व 3100/- कैश दिए गए। संरक्षक वसंती यादव द्वारा सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।
कन्यादान रूपी पुण्य में मंथन संस्थापक डॉ. पीयूष गोस्वामी, सचिव डॉ. सविता गोस्वामी, बहरोड़ इकाई अध्यक्ष अमित कुमार यादव, चार्टर अध्यक्ष प्यारेलाल सैनी, महिला इकाई संरक्षक वसंती यादव, कोषाध्यक्ष चेतना यादव, सचिव रेनू गोयल, रेखा अग्रवाल, अशोक यादव, उमाशंकर शर्मा, सुमन शर्मा, मनीष गुप्ता, पूरण चंद, नवनीत सुबोध व राकेश मेवाड़ा का विशेष सहयोग रहा।






