युवा भगतसिंह सेना राजस्थान के जन्मदिन पर 17 वाँ रक्तदान शिविर हुआ आयोजित

मुंडावर ( देवराज मीणा) मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम गोलहेडा धाम पर युवा भगतसिंह सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा सरपंच जसाई एवं विप्र समाज अध्यक्ष मुंडावर के जन्मदिन पर रक्तदाताओं ने किया 139 रक्तदान अध्यक्षता मुकेश भगत गोलाहेडा धाम रहे, मुख्यअतिथि पूर्व विधायक बलजीत यादव वरिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर मुडावर विधायक ललीत यादव रहे|
जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर ने कहा रक्तदान महा दाना है पंडित वीरेंद्र शर्मा ने ऐसे बहुत नेक काम किये है 36कॉम को साथ लेकर समाज के हित में कार्य करते हैं, इस दौरान सत्यनायण शर्मा घारा सिंह दुप्यत कुमार हरेन्द्र सिंह हरियाण पुलिश जयप्रकाश झाबर पार्षद वार्ड नम्बर 1 सजय चौधरी हुडा सचीन यादव चेतन भारद्वाज मोजूद रहे






