शिव महापुराण कथा समारोह का 21 मई से होगा आयोजन

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता)। टहला क्षेत्र के देवती का बंध स्थित जोगिन की ढाणी मुर्राटा में शिव महापुराण कथा का आयोजन 21 मई से होगा। जोगीन की ढाणी मुर्राटा निवासी बनवारी लाल जोगी ने बताया कि 21 मई से शिव महापुराण कथा का आयोजन होगा। कथा का वाचन सन्त श्री आचार्य योगी कैलाश नाथ शास्त्री अपने मुखारबिंद से करेंगे। इससे पूर्व 21 मई को प्रातः 7 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। 28 मई को यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन होगा। इसके पश्चात दोपहर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।






