नागौर में दोपहर बाद बदला मौसम: सूंटे के साथ अचानक बारिश हुई, कंचे के आकार के ओले गिरे

नागौर (मौहम्म्द शहजाद) नागौर में आज दोपहर बाद मौसम में बदलाव आया है। सुबह से ही हल्की हवाएं चल रही थीं, इसी बीच आसमान में बादल छाने लगे। दोपहर बाद तेज सूंटे के साथ मूसलाधार बारिश हुई और कंचे के आकार के गोले गिरे। बारिश थमने के बाद उमस बढ़ गई। बारिश-ओले के बाद तापमान में कमी आई है। सुबह तेज धूप के बाद बारिश होने से लोगों को राहत मिली है। 2 मई के बाद से लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव देखने काे मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में फिर बदलाव आया है। शनिवार को पूरे दिन तेज धूप के कारण तापमान में तेजी थी, लेकिन आज सुबह बादलों की आवाजाही और दोपहर बाद बारिश-ओले के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कई जिलों में आंधी, तेज हवा और हल्की बारिश के कारण तापमान में बदलाव जारी है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत है। नागौर में भी मौसम विभाग मई के पहले पखवाड़े में मौसम के बार-बार बदलने की संभावना जता चुका है। पश्चिमी विक्षोभ के लगातार सक्रिय रहने से 14 मई तक अंधड़ और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में नागौर समेत प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश-ओले की भी संभावना है। इस दौरान दिन के तापमान में 5 डिग्री तक की कमी बनी रहेगी। हालांकि 15 मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने से गर्मी फिर बढ़ेगी। पिछले 8 दिनों से नागौर के मौसम लगातार बदलाव हो रहा है।






