ग्राम उजोली की बेटी निकिता यादव का गृह मंत्रालय में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

कोटकासिम (खैरथल-तिजारा) जयबीर सिंह
ब्लॉक कोटकासिम के ग्राम उजोली की होनहार बेटी निकिता यादव, पुत्री सुरेश कुमार, ने क्षेत्र का नाम रोशन करते हुए गृह मंत्रालय (A.S) में चयनित होकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता से पूरे गांव और क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है।
निकिता यादव के गृह मंत्रालय में चयन की जानकारी मिलते ही ग्राम उजोली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मंडल अध्यक्ष यशपाल शर्मा, डॉक्टर अर्जुन सिंह, जिला मंत्री बाबूलाल यादव, ग्राम कान्हड़का के पूर्व सरपंच रमेश डीलर सहित भारतीय जनता पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान सभी ने निकिता को साफा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। वक्ताओं ने निकिता की मेहनत, लगन और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि वह आज की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने ब्लॉक कोटकासिम ही नहीं, पूरे जिले का नाम गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर समस्त ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने निकिता यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






