अंतरराष्ट्रीय दिवस, नर्स दिवस पर नर्सिंग कर्मियों का स्वागत

तखतगढ़ / चाणोद (बरकत खा)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय दिवस पर चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश महेचा ने नर्सिंग कर्मियों साफ़ा व माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया ।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस जो हर साल 12 मई को अपना जाता है नर्सिंग समुदाय के सदस्यों को उसके समर्पण ओर सेवा के लिए सम्मानित करने का एक अवसर है, यह दिवस मरीजों की देखभाल में नर्सा की महत्वपूर्ण भूमिका ओर उसके द्वारा किए गए कार्या के लिए जागरुकता बढ़ाने में मदद करता है इस मौके सीनियर नर्सिंग अधिकारी असलम छिपा, नर्सिंग अधिकारी शाहबुद्दीन खां, शहजाद खा वेलिम, गज़ाला खां, लाली राजपूत, डिम्पल भट, कविता मीना , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ मौजूद






