भगवान परशुराम की निकली शोभायात्रा जयकारों से गूंजा अखैगढ

अलवर रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज)
भरतपुर जिले के गांव अखैगढ़ में भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। जानकारी धीरज जेमन समाजसेवी ने दी उन्होने बताया कि इस शोभा यात्रा में पूरे गांव की परिक्रमा की गई, जिसमें आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। करीब 2000 विप्र समाज के लोगों ने इसमें भाग लिया। शोभा यात्रा के पश्चात भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण की और पूरा कार्यक्रम आनंदमय वातावरण में संपन्न हुआ रेवती प्रसाद शर्माधीरज जैमनअवधेश शर्मा लोकेश पाराशर रामदत्त उपाध्याय लक्ष्मण अवस्थी महेश हल्देनिया गंगा प्रसाद पाराशर संजय पाराशर गोविंद चतुर्वेदी ऋषि भाद्रपति विजय भाद्रपति विनोद जैमन दिनेश हरियाणा विष्णु दत्त शर्मा सुरेश हल्देनिया प्रकाश क्षोत्रिय बृजेश मिश्र प्रधान चैनू मिसर सत्यप्रकाश भाद्रपति मोहित शर्मा अजीत अवस्थी महेश CRPF निरीक्षक गोपाल बोहरा राघव राजू चतुर्वेदी मौजूद थे ।






