कब्बड्डी प्रतियोगिता में अलवर की टीम विजेता रही

बहरोड (मयंक जोशीला) .बाबा भोमिया मंदिर माजरी कलां में कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में अलवर की टीम विजेता रही। बाबा भोमिया विशाल मेले भंडारे व कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता में आठ टीमो ने भाग लिया जिसमें फाइनल मैच अलवर व आदमपुर की टीम के बीच हुआ जिसमें अलवर की टीम विजेता व आदमपुर की टीम उपविजेता रही।दिनभर कब्बड्डी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें मुख्य निर्णायक मोर मुकुट व राजेंद्र प्रसाद रहे।प्रथम विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 71 सौ रुपए इनाम मंदिर विकास कमेटी द्वारा भेंट की गई।मेले भंडारे व खेलकूद प्रतियोगिता में आसपास के माजरी खुर्द, दोसौद, बंथला, गंडाला, रोडवाल ,भीमसिंहपुरा, पीपली, बिचपुरी, रैवाना, ढुढारिया, नीमराना, ढाणी व आसपास क्षेत्र के भक्तगण मंदिर में पहुंचकर बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।खेलकूद प्रतियोगिता व मेले भंडारे का आयोजन बाबा भोमिया मंदिर विकास कमेटी व समस्त ग्रामवासीयों के सहयोग से आयोजित किया गया।इस अवसर अमीलाल, रणसिंह, गुगन, अंगद, मुकेश, भूपसिंह, सुबेसिंह, विक्रम डेलीगेट, विपिन, सतीस, प्रवीण इंजिनियर, योगेश, पवन, अमित, विरेंद्र, रितेश, राजेश, हरियोम व काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।






