बसंत विहार कॉलोनी में भाजपा नेता श्रवण चौधरी का स्वागत

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) फतेहपुर विधानसभा से भाजपा नेता इंजीनियर श्रवण चौधरी का रविवार को कस्बे के बसंत विहार कॉलोनी में स्वागत किया। वे यहां भोड़की गांव के नजदीक एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। वे यहां आधे घण्टे रुके। इस दौरान पार्षद तेजस छिपा ,मोतीलाल गुर्जर ,पूर्व नगर मंडल महामंत्री श्याम सुंदर छिपा , तनवीर सिंह शेखावत , यश टांक , मनोज टांक, मानसी टांक, मानवी टांक, सरला टांक आदि ने सुमनहार पहनाकर स्वागत किया।






