पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करें अधिकारी- कल्पना अग्रवाल

May 12, 2025 - 19:10
 0
पेयजल, बिजली, चिकित्सा एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं के प्रति संवेदनशीलता से कार्य करें अधिकारी- कल्पना अग्रवाल


कोटपूतली-बहरोड़, (भारत कुमार शर्मा)  12 मई। जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में किसी भी आपदा से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों पर आवश्यक निर्देश देते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणाओं तथा विभागीय गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई।

जिला कलक्टर ने कहा कि किसी प्रकार की आपदा या आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने एवं नागरिक सुरक्षा सेवा के लिए सम्बन्धित विभाग सदैव अपनी तैयारियां पुख्ता रखे, समस्त सरकारी व गैर-सरकारी संसाधनों की पहचान करते हुए आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लेने के लिए तैयार रखें. वनरेबल (संवेदनशील) स्थानों व मामलों का चिन्हीकरण करें, उपलब्ध संसाधनों को सूचीबद्ध कर अपडेट करें व नियमानुसार संबंधित स्रोतों से आवश्यक संसाधन जल्द प्राप्त करें.

जिला कलक्टर ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए नियमानुसार धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित करते हुए आमजन को शीघ्र लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें एवं विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध हैंडओवर कर आमजनको लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह समय पेयजल, विद्युत और स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से संवेदनशील है, यह सुनिश्चित किया जाए कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल एवं बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की उपलब्धता को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। 

मौसमी बीमारियों की रोकथाम, ग्रीष्मकालीन आकस्मिकता कार्य, जल जीवन मिशन, सफाई व्यवस्था, शिक्षा, सड़क, पीडब्लयूडी कार्य, विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवा तथा पेयजल वितरण व्यवस्था आदि की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।


उन्होंने पीएचईडी अधिकारी से कंटिंजेंसी प्लान, कलेक्टर इमरजेंट, टैंकर सप्लाई, बजट घोषणा के तहत ट्यूबवेल एवं हैंडपंप कमीशन्ड की वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर गर्मी के मद्देनजर गुणवत्ता के साथ शीघ्र कार्य संपादित करने को कहा एवं जेजेएम में जल कनेक्शन के लिए खोदी गई सड़कों का गुणवत्ता के साथ मोटरेबल कराने के निर्देश दिए. उन्होंने गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्य स्थलों, समस्त राजकीय कार्यालयों, पीएचसी, सीएचसी, सब सेंटरों आदि में आमजन हेतु छाया, बैठने व पेयजल की उचित व्यवस्था करवाने के लिए कहा.  उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया हीट वेव एवं मौसमी बीमारियों के मद्देनजर पर्याप्त दवा भंडार सुनिश्चित करें. नगर परिषद आयुक्त को शहर में निगरानी प्रणाली के तहत नियमित सफाई व्यवस्था हेतु संबंधित को पाबंद करने, अधिकारियों को नियमित फील्ड निरीक्षण करने सहित आवश्यक निर्देश दिए.

उन्होंने कहा कि अधिकारी रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई के माध्यम से फील्ड में आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुने, आमजन के फोन उठाएं, संवेदनशीलता से समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करें और नियमित रूप से कार्यालयों का निरीक्षण करें एवं विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर जायजा लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें.

उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा की वह समर्पण एवं संवेदनशीलता के साथ आमजन के हितार्थ कार्य करें, त्वरित समस्या का समाधान करें, एवरेज डिस्पोजल टाइम कम करने के साथ साथ जनसुनवाई एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जन समस्याओं के प्रकरणों का गुणवत्ता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश सहारण ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालन की समीक्षा की एवं संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें तथा सभी पोर्टल पर डेटा नियमित रूप से अद्यतन करें। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त घोषणाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप समयसीमा में पूर्ण किया जाए। बैठक में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................