बैंक के दरवाजे से एक लाख रुपए जेब से निकालकर पार हुआ समाज कंटक

राजगढ़ (अलवर)
राजगढ़ कस्बे के गोल सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गेट पर किसी व्यक्ति ने पेंट की जेब से एक लाख रूपये की नकदी निकालकर भाग गया। इसको लेकर सीसीटीवी में दो व्यक्ति संदिग्ध दिखाई दे रहे है। घटना की सूचना पर राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगाले है। जिसमे दो व्यक्ति संदिग्ध नजर आ रहे है। पीड़ित जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह करीब 12 बजे वह पीएनबी बैंक गोल सर्किल में पैसे लेने गया था। बैंक से एक लाख रूपये लेकर निकल रहा था तो बैंक के गेट पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे पीछे से धक्का दिया और पेंट की साइड की जेब से एक लाख रूपये की नकदी निकालकर भाग गया। उसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकिल पर फरार हो गया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बैंक पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
- अनिल गुप्ता






