भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को सौंपी बाड़मेर की जिम्मेदीरी: अग्रिम आदेश तक बॉर्डर एरिया में करेंगे कैंप, सेना की हौसला अफजाई करेंगे

May 11, 2025 - 18:16
May 11, 2025 - 18:21
 0
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल को सौंपी बाड़मेर की जिम्मेदीरी: अग्रिम आदेश तक बॉर्डर एरिया में करेंगे कैंप, सेना की हौसला अफजाई करेंगे

भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) भाजपा के प्रदेश महामंत्री और भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल और बीजेपी पदाधिकारियों को केंद्रीय संगठन के निर्देश पर देशभर में पाकिस्तान बॉर्डर से लगे जिलों में से एक-एक जिले में जाकर जिम्मेदारी संभालने का आदेश दिए गए हैं। प्रदेश के श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में पहुंचकर वहीं कैंप करने के निर्देश दिए हैं। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद अग्रवाल को ऑपरेशन सिंदूर के तहत बाड़मेर जिले की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। अग्रवाल सोमवार को भीलवाड़ा से रवाना होकर अग्रिम आदेश तक बाड़मेर में कैंप करेंगे, वहां रहकर सेना की हौंसला अफजाई के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं आमजन के बीच समन्वय, आवश्यक आपूर्ति एवं जरूरत अनुसार प्रबंध का काम देखेंगे। बॉर्डर एरिया के लोगों के साथ भाजपा संगठन के बूथ स्तर के नेटवर्क को सक्रिय कर ग्राउंड जीरो की वस्तुस्थिति से सरकार को अवगत करने का काम भी करेंगे। सांसद अग्रवाल ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर केंद्र व प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................