सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत:बोलेरो ने मारी टक्कर, गांव लौट रही थी वापस

धौलपुर में शनिवार को एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान आम का पूरा गांव निवासी ललिता (21) पत्नी मनीष जाटव के रूप में हुई। ललिता सरानी खेड़ा में किसी काम से आई थी। काम खत्म होने के बाद वह टेंपो से अपने गांव की ओर लौट रही थी। गांव से कुछ दूर पहले वह टेंपो से उतर गई। वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार से उसने गांव तक छोड़ने की मदद मांगी। बाइक सवार ने उसे पीछे बिठा लिया। रास्ते में सामने से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में ललिता सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।






