एयर कमीशन एन.सी.आर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में बैठक आयोजित

May 12, 2025 - 19:02
 0
एयर कमीशन एन.सी.आर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में बैठक आयोजित

भरतपुर, 12 मई। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एन. सी. आर एवं रोड डस्ट मैनेजमेंट सहित विभिन्न बिन्दुओं पर परिवहन विभाग, बीडीए, नगर निगम, सानिवि एवं रीको सहित सम्बन्धित विभागों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
जिला कलक्टर ने 10 साल से पुराने डीजल वाहनों व 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों पर कार्यवाही करने के संबंध में तथा निर्माण कार्य, कंस्ट्रक्शन व डेमोलिशन मेटेरियल के संबंध में (वायु गुणवत्ता आयोग, नई दिल्ली) एयर कमीशन एन.सी.आर द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना करने बाबत निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता आयोग के द्वारा 23 अप्रैल को जारी निर्देश के अनुसार आगामी 1 नवम्बर 2025 से दिल्ली में बीएस-6, सीएनजी और ईवी के अलावा सभी परिवहन अथवा वाणिज्यिक माल वाहनों जैसे एलजीवी, एमजीवी और एचजीवी के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवहन विभाग अथवा यातायात पुलिस व्यापक प्रचार-प्रसार करें और दिल्ली के सभी सीमा प्रवेश बिंदुओं पर  आगामी 1 नवम्बर से प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी ईधन स्टेशनों पर एएनपीआर (स्वचालित नंबर प्लेट पहचान) कैमरा सिस्टम की एनसीआर के सभी ईधन स्टेशनों के लिए आगामी 31 मार्च 2026 तक स्थापना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ईधन पंप स्टेशनों पर स्थापित एएनपीआर कैमरों या अन्य ऐसी प्रणालियों के माध्यम से पहचाने गए सभी ईओएल वाहनों को एनसीआर में आगामी 1 अप्रैल 2026 से ईधन भरने से मना कर दिया जाएगा। ऐसे ईओएल वाहनों के संबंध में तत्काल कानूनी कार्रवाई की जानी शामिल है।
क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण मंडल उमेश कुमार ने बताया कि निर्माण और विध्वंस गतिविधियों से होने वाले धूल प्रदूषण के उन्मूलन के संदर्भ में आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने बताया कि परियोजना की सीमा के साथ पवन अवरोधक अथवा ब्रेकर लगाना होगा, इस्ट स्क्रीन का प्रावधान, विशेष रूप से परियोजना स्थलों पर निर्माणाधीन क्षेत्र को कवर करना होगा, पानी के छिडकाव का नियमित उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री के साथ-साथ निर्माण और विध्वंस एकत्रित कचरे को ढकना होगा एवं परिवहन ढके हुए वाहनों के माध्यम से ही किया जाएगा।
    इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, एडीएम शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................