10 हजार 280 करोड़ के 122 हुए एमओयू ; 12 हजार लोगों को मिलेगा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार
जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम आयो
कोटपूतली-बहरोड़ 25 अक्टूबर। नीमराना के राजविलास होटल में आज जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें 10 हजार 280 करोड़ के 122 एमओयू हस्तांतरित किए गए जिससे 12 हजार 800 लोगों को प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से राजस्थान सबसे बड़ा प्रदेश है तथा भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उद्यमी रोजगार का सृजन करते हुए विकसित भारत तथा विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं।
संभागीय आयुक्त रश्मि गुप्ता ने अपने उद्बोधन में वाटर हार्वेस्टिंग तथा वाटर रिचार्ज सिस्टम की महत्ता को समझाते हुए सभी उद्यमी अपने स्थापित उद्यम में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जरूर स्थापित करवाए, उन्होंने कहा कि पानी की एक-एक बूंद को सहेजना तत्कालीन स्थितियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। रीको क्षेत्र में स्थापित उद्योगों के लिए रीको द्वारा इस विषय पर गंभीरता से कार्य प्रारंभ चुका है तथा रीको को क्षेत्र के अलावा सामान्य इलाकों में भी वाटर हार्वेस्टिंग की संरचनाएं विकसित की जाएगी ।
आबकारी आयुक्त तथा जिले के प्रभारी सचिव शिव प्रसाद नकाते ने राज्य सरकार द्वारा उद्यमियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ तथा छूट प्राप्त कर जिले में और अधिक निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया इसके साथ ही उन्होंने ग्रीन एनर्जी पर बल देते हुए सोलर ऊर्जा को अपनाकर अपने उत्पादन की लागत और भी कम की जा सकती है, इसके साथ ही उन्होंने सभी उद्यमियों को आश्वासन दिया कि उनके समक्ष आने वाली सभी समस्याओं का समाधान तय समय अवधि में किया जाएगा इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएगी जिनकी समीक्षा जिला प्रभारी सचिव के रूप में नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी । नकाते ने बड़ी संख्या में एमओयू करने पर उद्यमियों का आभार जताया। इसके साथ ही 9 से 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय राइजिंग राजस्थान समिट में भाग लेने के लिए सभी उद्यमियों को आमंत्रित भी किया।
हरित ऊर्जा की तरफ बढ़ता राइजिंग राजस्थान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा को साकार करते हुए राइजिंग राजस्थान समिट ने ग्रीन एनर्जी की तरफ कदम आगे बढ़ाते हुए ऊर्जा ग्लोबल लिमिटेड संस्थान द्वारा राइजिंग राजस्थान समिट के तहत 4 हजार 200 करोड़ रुपए का एमओयू किया गया जो मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक स्कूटर, लेड एसिड बैटरी, लिथियम आयरन बैटरी तथा सोलर पैनल का निर्माण करती है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा है कि राजस्थान में ग्रीन एनर्जी आधारित उद्योग स्थापित हो उसी कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया गया है।
कार्यक्रम में विबा फूड प्राइवेट लिमिटेड, लेविस सर्फेसेस ग्लोबल सेरेमिक इंडस्टरीज, उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूह बानसूर, राजीविका स्वयं सहायता समूह, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में , बैंक ऑफ़ बड़ोदा, पंजाब नेशनल बैंक भारतीय स्टेट बैंक के स्टॉल लगाए गए जिसमें संबंधित योजनाओं की जानकारियां साझा की गई । कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश सहारण ,कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव, मुंडावर विधायक ललित यादव सहित विभिन्न उद्योग संगठन के पदाधिकारी तथा इन्वेस्टर शामिल हुए।
- भारत कुमार शर्मा