बिना दहेज के की शादी, मात्र 1 रुपए व नारियल लेकर रोहित जांगिड़ ने निभाई रस्म

मकराना (मोहम्मद शहजाद) मकराना तहसील के बोरावड़ में रामानन्द जांगिड़ ने अपने पुत्र की शादी को बिना दहेज के की। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय उपप्रधान कैलाश चन्द जाला जाखली वाले ने बताया कि रामानन्द जांगिड़ के पुत्र रोहित जांगिड़ की बारात खेमाराम जांगिड़ निवासी ग्राम अरनालिया तहसील डेगाना गयी थी। दुल्हन ललिता जांगिड़ के पिता खेमारम जांगिड़ की तरफ से 1 लाख 51 हजार रुपये व दहेज शगुन का दिया जो रामानन्द जांगिड़ व उनके पुत्र रोहित जांगिड़ ने लेने से साफ इन्कार कर दिया और मात्र 1 रूपये व नारियल लेकर इस परम्परा को निभाकर समाज मे एक अनूठी मिशाल पेश की है। दुल्हन ललिता जांगिड़ ने भी इस कार्य के लिए अपने ससुराल वालो का आभार व्यक्त किया। इस कार्य के लिये अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला डीडवाना - कुचामन के जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद जांगिड़, अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा मकराना के अध्यक्ष पवन जांगिड़, जांगिड़ प्रकोष्ठ मकराना के अध्यक्ष अशोक जांगिड़, श्री विश्वकर्मा महिला मण्डल मकराना की अध्यक्ष प्रेमलता डेरोलिया, विश्वकर्मा मन्दिर मकराना के कार्यकारी अध्यक्ष उमाशंकर जांगिड़, वेदप्रकाश जांगिड़, विश्वकर्मा मंदिर अध्यक्ष श्री नवरत्न मल कवलेचा, कैलाश जाला जाखली, राजेंद्र बोदलिया बिल्लू, शिवराज जायलवाल सबलपुर, धनराज जाला जाखली, बाबूलाल जाला जाखली, घनश्याम जांगिड़ रानीगांव, गणपत लाल जांगिड़ बोरावड़, जाखली सरपंच श्री रतना राम जी भामू, नटवर लाल जंगिड़, अमरचंद जांगिड़, किस्तूर चन्द जांगिड़, पूनम चन्द जांगिड़ सहित अनेक समाज बंधुओ ने सराहना की।






