दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर ट्रक भिड़ंत में युवक की मौत

अलवर (अनिल गुप्ता|) दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। ट्रेलर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। जिसमें मृतक अकरम (35) पुत्र कालू खां निवासी डाकपुरी, तिजारा के रूप में हुई ।
जानकारी के अनुसार मृतक के ससुर सिरदार खां ने बातया की अकरम बूंदी की ओर से ट्रक चला रहा था। उसी दौरान आगे चल रहे एक ट्रेलर ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे अकरम का ट्रक अनियंत्रित होकर पीछे से जा भिड़ा। टक्कर में अकरम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल अकरम को अलवर के सानिया हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जयपुर रैफर कर दिया गया। जयपुर ले जाते के समय उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। उसे अलवर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है।






