विद्युत विभाग की अनोखी पहल विद्युत ट्रांसफार्मर और आसपास के ट्रांसफार्मर के अर्थिंग में डाला गया टैंकर के माध्यम से पानी
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
नारायणपुर क्षेत्रमें पिछले दिनों से लगातार बिजली के खराब होने के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों में नारायणपुर कस्बे सहित आसपास के गांव से बिजली के ट्रांफार्म खराब होने की सूचनाओं प्राप्त हो रही थी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भीषण गर्मी का दौर जारी है। तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच रहा है। ऐसे में सिंगल फेस के ट्रांफार्मर की अर्थिंग में पानी सुख जाता है उससे ट्रांफार्मर 11 हजार केवी करंट निकालने लग जाते है और ट्रांफार्मर में आग लग जाती है। ऐसे में घरों में 11 हजार केवी करंट दौड़ने का खतरा भी बना रहता है और हादसा होने की संभावना बनी रहती है।
विभाग की ओर से आज सुबह से ही क्षेत्र के सिंगल फेस ट्रांफार्मर की अर्थिंग मे टैंकर की सहायता से पानी डालने का काम किया जा रहा है। विभाग के अधिकारीयों ने आमजन से अपील की है कि अपने आसपास कोई सिंगल फेस बिजली ट्रांफार्मर है तो उसकी अर्थिंग में पानी डाले। जिससे ट्रांफार्मर जलने और हादसों को रोका जा सकता है।