पॉलिथीन का उपयोग न करने के हेतु रैली के माध्यम से दिया संदेश
संजय बागड़ी (नीमराना)
क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिलारपुर में सोमवार को कक्षा 11के उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा पंद्रह दिवसीय समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के निर्देशानुसार कक्षा 11वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों का पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन समाज सेवा शिविर का आयोजन राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक रामकिशन गोठवाल प्राध्यापक के नेतृत्व में 17 मई 2024 से आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के 11 वें दिन प्रार्थना सभा और उपस्थिति के बाद सभी संभागियों द्वारा गर्मजोशी के साथ पॉलिथीन मुक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में मुख्य मार्गों से होते हुए एक विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके तहत सभी संभागियों द्वारा गांव के मुख्य मार्गों से नारे लगाते हुए गलियों व नालियों में पड़ी पॉलिथीन की थैलियों को सांकेतिक रूप से एकत्र कर जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों को पॉलिथीन थैलियों के उपयोग से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण, मृदा प्रदूषण व अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने के कारण व उससे होने वाले नुकसान को लेकर बताया और इनका उपयोग न करने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर संभागीय विद्यार्थियों के साथ दलनायक मुनेश कुमारी प्राध्यापक मौजूद रही।