राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन योजनान्तर्गत की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

भरतपुर, 12 मई। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय तिलहन मिशन एवं जिला क्रियान्वयन समिति की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि राष्ट्रीय खाद तेल मिशन योजना के दिशा-निर्देशानुसार योजना का क्रियान्वयन किया जावें एवं चयनित कृषकों को समय पर प्रशिक्षण एवं आदान उपलब्ध कराया जायें।
संयुक्त निदेशक कृषि (वि.) रमेश चन्द महावर ने राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैल्यू चमन पार्टनर के लिए 4 एफ.पी.ओ. का चयन किया गया है, जिनके द्वारा किसानों का रजिस्ट्रेशन, मिट्टी नमूना संग्रहण, कृषक प्रशिक्षण, प्रवर्शन आयोजन आदि का कार्य किया जावेगा। तकनीकी सहायक एजेन्सी के रूप में सरसों अनुसंधान निदेशालय, सेवर, भरतपुर को चयनित किया गया है, जिसके द्वारा कृषकों को रबी मौसम में सरसों की फसल की तकनीकी क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
संयुक्त निदेशक कृषि ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन-तिलहन के मुख्य उद्देश्यों में नवाचार का उपयोग, प्रसार में तेजी लाना, लक्षित विस्तार, उन्नत बीजों की उपलब्धता बढ़ाना एवं बाजार की पहुँच बढ़ाना है। जिले में सरसों फसल के 850 हैक्टेयर क्षेत्र में प्रदर्शनों का आयोजन किया जावेगा, जिसमें प्रत्येक कृषक के खेत से मिट्टी का नमूना एकत्रित कर सॉयल हैल्थ कार्ड के अनुसार उर्वरक उपयोग एवं उन्हीं कृषकों को सरसों की उन्नत कृषि तकनीक से प्रशिक्षित किया जायेगा। जिससे सरसों फसल की उत्पादकता बढ़ाई जा सके।
इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मृदुल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई विभाग शालिनी सिंह, उप निदेशक उद्यान जनक राज मीणा, उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग सचिन्द्र चतुर्वेदी, उप परियोजना निदेशक (आत्मा) अमर सिंह, एल.डी.एम. भजन लाल मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक आर.एस.एस. सी. सुरेश गुप्ता एवं एफ.पी.ओ. के चेयरपर्सन वीरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






